ज्ञान भंडार

उड़ीसा में कमाल दिखाएंगे मंगलदीप के तीन दिव्यांग बच्चे

2-24-09-2016-1474709030_storyimage-1‘कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो मेरे यार’इस कहावत को सच कर दिखाया है मंगलदीप स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने। यहां तीन दिव्यांग बच्चों का चयन उड़ीसा में 24 से 27 सितंबर तक होने जा रही राष्ट्रीय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 15 सदस्यीय टीम उड़ीसा पहुंच गई। इन खिलाड़ियों में महेद्र लोबियाल, सचिन जोशी और भुवन फुलारा शामिल हैं। नगर से सटे खत्याड़ी स्थित मंगल दीप विद्या मंदिर में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए शहर में कोई खेल मैदान नहीं है। इसके बाद बच्चों ने स्पेशल ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रीय स्तर गेम्स और जिला स्तरीय गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया। कोच प्रेमपाल भाकुनी ने बताया कि सॉफ्ट गेम्स, 100 मीटर वॉक, बॉची समेत क्रिकेट के गुर वह बच्चों को सिखाते हैं।

मंगलदीप के अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी
रक्षिता पंत बीजिंग स्पेशल ओलंपिक 2007 रजत पदक
राजू कनवाल एथेंस स्पेशल ओलंपिक 2011 स्वर्ण पदक, रजत पदक
अर्चना जोशी एथेंस स्पेशल ओलंपिक 2011 रजत और कांस्य

हर रोज दो घंटे अभ्यास
मंगलदीप विद्या मंदिर अल्मोड़ा के कोच प्रेमपाल भाकुनी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को हर रोज स्कूल में 2 घंटे तक प्रैक्टिस कराई जाती है। प्रतियोगिता के लिए चयनित तीनों खिलाड़ी बेहद प्रतिभावान हैं। उत्तराखंड की टीम निश्चित ही प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

 
 
 

Related Articles

Back to top button