दस्तक टाइम्स/एजेंसी. उत्तराखंड:पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील मुख्यालय में बुधवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट आ गई है। शाम को तेज बौछारें गिरने लगी।
इस दौरान पंचाचूली, हंसलिंग और राजरंभा की चोटियों पर हिमपात हुआ। उधर, धारचूला तहसील के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है। लिपुलेख, नाभीढांग में लगातार दूसरे दिन भी हल्का हिमपात हुआ। जिला मुख्यालय में पूरे दिन आसमान बादल से घिरा रहा और शाम को तेज बारिश हो गई।
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील मुख्यालय में बुधवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट आ गई है। शाम को तेज बौछारें गिरने लगी।
इस दौरान पंचाचूली, हंसलिंग और राजरंभा की चोटियों पर हिमपात हुआ। उधर, धारचूला तहसील के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है। लिपुलेख, नाभीढांग में लगातार दूसरे दिन भी हल्का हिमपात हुआ। जिला मुख्यालय में पूरे दिन आसमान बादल से घिरा रहा और शाम को तेज बारिश हो गई।