पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ और चमोली में गुलदार के शावकों के शव मिले हैं। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को जला दिया गया।
पिथौरागढ़ के बर्षायत गांव के लोगों ने जंगल में गुलदार का शव दिखा। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
पशु चिकित्सक डॉ. हिमांशु पांडेय और डॉ. एसएस बसेड़ा ने बताया कि गुलदार की उम्र डेढ़ से दो साल के बीच है और घाव में संक्रमण के कारण उसकी मौत हुई है।
दूसरा मामला चमोली जिले के नारायणबगड़ का है। ग्रामीणों ने एक बरसाती नाले के पास गुलदार के शावक शव देखा। सूचना वन विभाग को दी गई। बदरीनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी बीएस परमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शावक की उम्र करीब आठ माह थी। रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण पता चल सकेगा।
गौरतलब है कि 16 जनवरी को नैनीताल जिले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग में शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में फंसकर एक गुलदार की मौत हो गई थी। गुलदारों की मौत से वन विभाग में भी हड़कंप मचा है।