राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के चार जिलों में आज बारिश हो सकती है। बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज राजधानी दून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भारी बारिश होने के आसार हैं। आज सुबह देहरादून मौसम खराब हो गया और बादल छा गए। जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग सेरसी में ढाई घंटे बंद रहा। मार्ग काे 8.30 बजे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में आज तीसरे दिन भी अवरुद्ध है। एनएच की जेसीबी मशीने हाईवे खोलने में लगी हैं
हो सकती है दो से तीन दौर की तेज बारिश
प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बादल छाये रह सकते हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी दून समेत कुछ अन्य जिलों में दो से तीन दौर की तेज बारिश हो सकती है।
राजधानी दून और आसपास के कई इलाकों में शुक्रवार को दोपहर बाद तेज बारिश हुई। दोपहर तक ज्यादातर इलाकों में तेज धूप खिली रही। इसके बाद एकाएक आसमान बादलों से घिर गया और तेज बारिश हुई। कई इलाकों में बौछारें पड़ने से लोगों को गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिली।