उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड: होटल में आतंकी होने की सूचना पर मचा हड़कंप

alert_1465310025देहरादून के आईएसबीटी स्थित एक होटल में संदिग्ध आतंकी की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। 100 नंबर पर मिली सूचना पर दौड़ी पुलिस ने होटल में जांच पड़ताल की तो कहानी कुछ और ही निकली।
 

पुलिस पड़ताल में पता चला कि सूचना एक वकील ने दी थी। वह एक फौजी को आतंकी समझ बैठे। इसमें उनसे ज्यादा दोष उनके सिर पर चढ़ी शराब का है। फौजी ने उन्हें अपना आईकार्ड भी दिखाया पर नशे में धुत वकील ने उनकी एक नहीं सुनी और सीधे 100 नंबर डायल कर दिया।
 

चौकी इंचार्ज आईएसबीटी गिरीश नेगी ने बताया कि 100 नंबर पर मिली सूचना के आधार पर 10-12 सिपाहियों के साथ होटल पर पहुंचे।
 

इसी बीच इंस्पेक्टर पटेलनगर बीडी जुयाल भी और सिपाहियों के साथ होटल पर आ गए और संदिग्ध आतंकी की तलाश शुरू की गई। जिस नंबर से पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना आई थी उस नंबर को डायल किया तो वह व्यक्ति होटल के बार में ही मौजूद मिला।
पूछताछ हुई तो उन्होंने एक व्यक्ति की ओर इशारा करके उसे आतंकी बताया। जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह क्लेमेंटटाउन में रहते हैं और फौजी हैं।

Related Articles

Back to top button