उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंध की तैयारी में ट्रंप

उत्तर कोरिया के इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कड़ा रुख़ दिखाया है. मंगलवार रात उत्तर कोरिया ने एक शक्तिशाली आईसीबीएम मिसाइल परीक्षण किया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षण को लेकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है. ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंध लगाने की बात कही है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक शी जिनपिंग ने ट्रंप से कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्ध है.उत्तर कोरिया को लेकर सुरक्षा परिषद भी हरकत में है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि उत्तर कोरिया का लंबी दूरी के हालिया मिसाइल परीक्षण सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का सीधा उल्लंघन है.
उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने नए तरह की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.उत्तर कोरिया के मुताबिक इस मिसाइल की पहुंची पूरे अमरीका तक होगी. सरकारी टीवी का कहना है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु शक्ति संपन्न होने की राह में अपना मिशन हासिल कर लिया है. द ह्वासोंग-15 मिसाइल को सबसे शक्तिशाली मिसाइल कहा जा रहा है. इस मिसाइल का परीक्षण बुधवार की रात को अंधेरे में ही किया गया. मिसाइल परीक्षण के बाद जापान के समुद्र में गिरी. उत्तर कोरिया ने अब तक जितनी मिसाइलों का परीक्षण किया है उनमें से इसकी सबसे ज़्यादा ऊंचाई थी. उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का लगातार उल्लंघन कर रहा है. उत्तर कोरिया पर परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए कई तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हैं, लेकिन वो हर पाबंदी को धता बता रहा है.