उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में फेरबदल, हुआ 14 आईपीएस के तबादले
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए, जिनमें छह जिलों के कप्तान शामिल हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ में तैनात पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) सुलखान सिंह को इसी पद पर नागरिक सुरक्षा विभाग भेजा गया है जहां वह कमलेन्द्र प्रसाद की जगह लेंगे। प्रसाद को पुलिस महानिदेशक (एसआईटी) बनाया गया है।उन्होंने बताया कि केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हरीश चंद्र सिंह को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात किया गया है। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण को पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के पद पर मुरादाबाद भेजा गया है। बस्ती के एसपी कृपा शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक (एसपी) यातायात के पद पर लखनऊ में तैनाती दी गई है।1. सुलखान सिंह (पुलिस महानिदेशक), 2.कमलेंद्र प्रसाद (पुलिस महानिदेशक), 3.डा. हरीश चंद्र सिंह (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस), 4.वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव (पुलिस अधीक्षक), 5.योगेश सिंह (पुलिस अधीक्षक/ अपर पुलिस अधीक्षक), 6.संतोष कुमार सिंह (सेनानायक), 7.पंकज कुमार (पुलिस अधीक्षक), 8.रोजेश कृष्ण (सेनानायक), 9.विशंभर दयाल शुक्ला (पुलिस अधीक्षक), 10.वैभव कृष्ण (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक),11. कृपा शंकर सिंह (पुलिस अधीक्षक), 12.मनोज कुमार (पुलिस अधीक्षक), 13.दिनेश कुमार पी.(पुलिस अधीक्षक),14. दीपक कुमार भट्ट (पुलिस अधीक्षक)।