लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के परिजनों ने माल एवेन्यू स्थित सरकारी बंगले की चाबी राज्य संपत्ति विभाग को सौंप दी है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्रियों कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव ने भी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सरकारी बंगला खाली कर दिया था। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद एनडी तिवारी की पत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बंगला खाली करने के लिए समय मांगा था। उन्होंने तिवारी के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण लखनऊ आने में असमर्थता जताई थी। समय नहीं मिलने पर 18 जून को उनका जरूरी सामान बंगले से निकाल दिया गया था। तिवारी के निजी सचिव मुकेश शर्मा ने राज्य संपत्ति विभाग के जेई व अन्य स्टाफ को बुलाकर सामान का मिलान कराया और बंगले की चाबी सौंप दी। राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने बंगले की चाबी मिल जाने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से जिन छह पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास खाली हुए हैं, उनमें एनडी तिवारी भी शामिल हैं। उनके नाम 1, माल एवेन्यू बंगला आवंटित था।