उत्तर प्रदेश के 61 जिले आज से अनलॉक, 20 को नहीं मिली राहत
लखनऊ : योगी सरकार ने मंगलवार से राज्य के 61 जिले अनलॉक करने का फैसला किया है। सरकार ने उन 61 जिलों को आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी है, जहां एक्टिव केस की संख्या 600 से कम है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिए शर्तों के साथ आदेश जारी किया है। आदेश में कहा है कि निषेध क्षेत्र के बाहर एक जून से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक गतिविधियां संचालित होंगी।
मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर एवं देवरिया (कुल 20 जिले) जिले जहां 30 मई तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 600 से अधिक है, वहां पर कोई छूट नहीं मिलेगी। आदेश में कहा गया कि जब इन जिलों में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 600 से कम हो जाएगी तो कोरोना कर्फ्यू में अनुमन्य सभी छूट स्वत: लागू हो जाएगी। तिवारी ने यह भी कहा है कि यदि किसी जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 600 से अधिक हो जायेगी तो उस जिले में कोरोना कर्फ्यू में छूट स्वतः: समाप्त हो जाएगी।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंhttp://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए https://twitter.com/home
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के‘न्यूज–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए https://www.youtube.com/channel/UCtbDhwp70VzIK0HKj7IUN9Q