उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, फ़िज़ियोथैरेपिस्ट, ड्रेसर कम फर्स्ट एडर, 10 वीं / डिप्लोमा (नर्सिंग एवं मिडवाइफरी / फार्मेसी / लैब तकनीशियन) / स्नातक डिग्री (फिजियोथैरेपी) व 1 से 2 साल का अनुभव अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं|
रिक्त पदों की संख्या : 17
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि : 21-04-2018
साक्षात्कार की तिथि और समय – 10-05-2018 को सुबह 10 बजे से
आयु : उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों का चयन होगा।
वेतन : पोस्ट 1,2 के लिए 16,500 /- रुपये प्रतिमाह, पोस्ट 3 – 11,800, पोस्ट 4 – 60 /- रुपये प्रति मरीज प्रतिदिन (11,800 /- रुपये प्रतिमाह अधिकतम), पोस्ट 5 – 6,980 /- रुपये प्रतिमाह।
आवेदन कैसे करें : इस सरकारी नौकरी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा |