नई दिल्ली। उत्तर भारत में मॉनसूनी बारिश जारी है जिसके चलते उत्तराखंड में आज सात लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के राप्ती नदी में जल स्तर के खतरे के निशान से ऊपर जाने को देखते हुए केंद्र सरकार ने अधिकारियों को सतर्क कर तैयार रहने को कहा है। दिल्ली में आर्द्रता का स्तर आज 80 फीसदी से ज्यादा रहा जिससे लोगों परेशान रहे जबकि महानगर के कुछ इलाकों में बारिश से थोड़ी राहत भी मिली। मौसम विभाग के मुताबिक आर्दता का स्तर 52 और 81 फीसदी के बीच दर्ज किया गया। उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में तीन मकान के ढह जाने से एक महिला सहित सात लोग मारे गए। रात भर की बारिश के बाद देहरादून में आज सुबह धूप निकली। और इसके जलस्तर में बढ़ोतरी का रुख बना हुआ है जबकि खतरे का निशान 104.62 मीटर है। मंत्रालय ने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है। राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई। पंजाब और हरियाणा में तापमान सामान्य के आसपास बना रहा जबकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। जल संसाधन मंत्रालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में राप्ती नदी 104.79 मीटर के स्तर पर बह रही है उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश या गरज के साथ छींटे पड़े जबकि राज्य के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। तुर्तीपार, बलरामपुर में सबसे ज्यादा 9 सेंमी बारिश दर्ज की गई जबकि काकरधारीघाट, उतरौला, सलेमपुर में 8 सेंमी बारिश हुई।