राष्ट्रीय

उद्धव ने पाटील के विरोध का समर्थन किया

shivमुंबई (एजेंसी)। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दांव का विरोध करने और इसके आगे न झुकने के लिए गृहमंत्री आर.आर.पाटील की प्रशंसा की है। उद्धव ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा  ‘‘सामान्यत: पाटील कुछ कहने से पहले और बाद में गलती करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल की घटना में  उनकी सच्चाई से उन्होंने राज्य की जनता की भावना को दोहराया है।’’ राज्य मंत्रिमंडल की इस सप्ताह हुई बैठक में पाटील ने ऊर्जा मंत्रालय का भी पदभार संभालने वाले पवार से दीपावली के अवसर पर गढ़चिरौली के गरीब आदिवासियों की बिजली न काटे जाने का अनुरोध किया था।  पाटील ने कहा था कि केंद्र सरकार की योजना के तहत आदिवासी और नक्सल प्रभावित इलाके में घरों में बिजली की आपूर्ति की बात कही गई है। पवार ने उनकी इस अपील को ठुकरा दिया था  जबकि दोनों ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सदस्य हैं। गृहमंत्री ने इसके विरोध में कहा  ‘‘मेरे द्वारा उठाया गया मुद्दा गंभीर है। आप इसका मजाक उड़ा रहे हैं  कल मतदाता आपका मजाक उड़ाएंगे।’’ उनके इस बयान से पवार और अन्य हैरान रह गए थे। पाटील के रुख का समर्थन करते हुए ठाकरे ने उनके गुस्से को जायज ठहराया। ठाकरे ने कहा  ‘‘जब बिजली मंत्री करोड़ों रुपये की बिजली की चोरी करने वाले का समर्थन करते हैं  तब विभाग को गरीब किसानों और आदिवासियों की छोटी जरूरतों का विरोध नहीं करना चाहिए।’’ ठाकरे ने कहा कि इस तकरार के बाद पवार और पाटील अपनी पुरानी दिनचर्या में वापस चले जाएंगे लेकिन पाटील के शब्द किसान या आदिवासी ही नहीं  बल्कि राज्य की जनता भी दोहराएगी।

Related Articles

Back to top button