फीचर्डराष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी

kanhaनई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस पावन दिवस पर सभी को एक शांतिप्रिय, प्रबुद्ध एवं न्यायसंगत समाज के निर्माण के लिए भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों का पालन करने का संकल्प दोहराना चाहिए। अंसारी ने अपने संदेश में कहा कि मैं अपने देश के नागरिकों को जन्माष्टमी के खुशियों भरे त्योहार के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भगवान श्रीकृष्ण ने फल की इच्छा किए बगैर पूरी लगन एवं श्रद्धा के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का जो संदेश दिया है, वह आज भी मानवता के मोक्ष का एक उपयुक्त सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर लोगों को एक शांतिप्रिय, प्रबुद्ध एवं न्यायसंगत समाज के निर्माण के लिए भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों का पालन करने का संकल्प फिर से दोहराना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में उम्मीद जताई कि भगवान कृष्ण लोगों का जीवन शांति, समृद्धि एवं खुशियों से भर देंगे। मोदी ने अपने संदेश में कहा कि जन्माष्टमी पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण। भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना है कि वे हम सभी के जीवन को शांति, समृद्धि एवं खुशियों से भर दें।

Related Articles

Back to top button