उप्र : तेज रफ्तार बस पलटी, हेड कांस्टेबल सहित 3 की मौत
सैदपुर-गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सैदपुर थानाक्षेत्र के दारूनपुर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही निजी बस का पहिया निकल जाने से सड़क पर ही पलट गई। जिससे उसमें बैठे हेड कांस्टेबल सहित तीन की मौत हो गई वहीं 4० लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सीएचसी सहित अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। गाजीपुर से बुधवार को सवारियों से भरी हुई गौतम बस वाराणसी के लिए चली। इस बीच वाराणसी स्टैंड पर पहले नंबर लगाने के चक्कर में गौतम बस आगे की बस को ओवरटेक करने लगी। अचानक रफ्तार तेज हो जाने के कारण बस का अगला दायां पहिया निकल गया जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस पलटते ही लोगों की चीख पुकार मच गई। बस के पलटते ही आस पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और घायलों को निकालना शुरू किया और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। वहां से कई की हालत गंभीर होने पर डा. मुकेश सिंह उन्हें लेकर वालग्रीन हास्पीटल में पहुंचे और फौरी इलाज शुरू कराया। दुर्घटना में नोनहरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव 55, चंदौली रामगढ़ की कलावती रावत 55 पत्नी महेंद्र रावत व सम्मनपुर राजूपुर के नगीना की पुत्री सुखी 3 की अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई। दुर्घटना में कई गंभीर रूप से घायल हो गए। ज्यादा गंभीर घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां इनकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंचे डा. मुकेश सिंह अपने हास्पीटल वालग्रीन में ले गए। वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।