Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यउत्तर प्रदेश
उप्र में अब तक 16 करोड़ रुपये बरामद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आचार संहिता के लागू होने के बाद से लेकर अब तक पूरे प्रदेश में चेकिंग के दौरान 16 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। वहीं अब तक 41० आचार संहित उल्लंघन की रिपोर्ट पूरे प्रदेश भर में दर्ज की गई है। डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 मार्च से चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने 3763 अवैध असलहे 6267 कारतूस 1233 विस्फोटक 322 देशी बम बरामद किए हैं। 516741 लाइसेंसी असलहे जमा कराये जा चुके हैं। वहीं 1०57 शस्त्र लाइसेंस को भी निरस्त किया गया है। 1128496 लोगों को पाबंद कराया गया है। 162841281 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं।