उप्र में ईवीएम की सुरक्षा कड़ी रखने के निर्देश
लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने मतदान के बाद स्ट्रांगरूम में रखी गई इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा के लिए 24 घंटे एक-एक मजिस्ट्रेट व एक-एक पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है।आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन स्ट्रांगरूम का निरीक्षण करें व इसकी सूचना शाम को ई-मेल के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दें।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि स्ट्रांगरूम में रखी गई ईवीएम की निरीक्षण सम्बन्धी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अपने संयुक्त हस्ताक्षर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने स्ट्रांगरूम में रखी गई ईवीएम मशीनों को चूहों से बचाने के लिए भी आवश्यक निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं।उत्तर प्रदेश में छह चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं जिनमें से चार चरणों का मतदान हो चुका है।