आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में किशोरी शक्ति योजना के तहत तकनीकी व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए 31 जुलाई तक आवेदनपत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्रदेश में संचालित बाल विकास परियोजनाओं में 11 से 18 वर्ष की 6० बालिकाओं का चयन कर 3०-3० के दो समूहों में 6० दिनों का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। आजमगढ़ जिले के कार्यक्रम अधिकारी सेराज अहमद ने बताया कि आवेदन पत्र 31 जुलाई तक जमा होंगे। उन्होंने बताया कि 6० दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण के संचालन के लिए सरकारी संस्था राजकीय पॉलिटेक्निक आईटीआई वीटीपी को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सरकारी संस्थाओं की अनुपलब्धता पर अद्र्ध सरकारी संस्थाओं या स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाएगा जिसमें सिलाई-कढ़ाई ब्यूटीशियन कोर्स आचार मुरब्बा बनाना पेंटिग फूड प्रोसेसिंग जरी-जरदारी चिकन वर्क बुनाई लकड़ी का कार्य कम्प्यूटर प्रशिक्षण फैशन डिजाइन सॉफ्ट ट्वाय कुकरी बेकरी मोमबत्ती एवं अगरबत्ती निर्माण मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण आदि में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेराज अहमद ने कहा कि आवेदन पत्र का प्रारूप जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर इच्छुक प्रशिक्षणार्थी 31 जुलाई तक व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा जिला कार्यक्रम कार्यालय में जमा कर दें।