राष्ट्रीयलखनऊ

उप्र में 2 वन अधिकारी सहित कई निलंबित

up governmentलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी दो वन अधिकारियों सहित इसी महकमे के कई कनिष्ठ अधिकरियों को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गोंडा के प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार शुक्ल एवं पीलीभीत के तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी राजीव मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी वन क्षेत्राधिकारी वन दरोगा एवं वन रक्षक को भी निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गोंडा के प्रभागीय वनाधिकारी शुक्ल पर अवैध आरा मशीनों का संचालन पूर्ण नियंत्रित न करने अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न रखने एवं अन्य गंभीर आरोपों के मद्देनजर कार्रवाई की गई। इसी तरह अन्य अधिकारी भी अवैध आरा मशीनों के संचालन पर नियंत्रण न रखे जाने एवं अपने कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए। मुख्य वन संरक्षक (मध्य क्षेत्र) की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया। पीलीभीत के तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी राजीव मिश्रा पर पेड़ों की अवैध कटान अधीनस्थ कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न रखने एवं अन्य गंभीर आरोपों के चलते कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button