Lucknow News लखनऊState News- राज्यउत्तर प्रदेशफीचर्ड

उप्र : सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित

up pलखनऊ ( दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस की 27 अक्टूबर को आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इस परीक्षा में करीब 22 लाख अभ्यार्थी शामिल होने वाले थे। परीक्षा के लिए आगामी तारीख जल्द घोषित करने की बात कही गई है। राज्य सरकार की तरफ  से रविवार देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फैसले की जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक सिपाही एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए 27 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक लिखित परीक्षा प्रश्नपत्रों के परिवहन के समय आकस्मिक दुर्घटनावश कुछ प्रश्नपत्रों की क्षति हो जाने के कारण परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से स्थगित कर दी गई है। सरकार की तरफ  से कहा गया है कि आगामी तिथि की सूचना शीघ्र प्रकाशित की जाएगी। आगामी तिथि पर बोर्ड द्वारा पूर्व प्रेषित प्रवेश पत्रों का उपयोग प्रस्तावित है। ऐसे में अभ्यर्थी अपने-अपने प्रवेश पत्रों को सुरक्षित रखें।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button