टॉप न्यूज़

उबर ने शुरू की कार पूल सेवा

ubr

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

नयी दिल्ली। अमेरिका की एप्प आधारित उबर ने भारत में कार पूल सेवा शुरू की। इससे ग्राहकों का किराया आधा हो जाएगा। उबर पूल सेवा शुरू में बेंगलुरू में उपलब्ध होगी। इसके साथ बेंगलुरू, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयार्क, बोस्टन तथा पेरिस के लाखों ग्राहकों की श्रेणी में आ गये हैं जहां महीनों से इस प्रकार की सेवा चल रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरू में सेवा शुरू करने के साथ देश के चुनिंदा शहरों में इसकी शुरूआत की जाएगी। उबर पूल सेवा के साथ यात्री वाहन साक्षा कर सकते हैं और लागत में 50 प्रतिशत तक कमी ला सकते हैं।
बयान के अनुसार, यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय देकर यात्री 50 प्रतिशत तक पैसा बचा सकते है़़़़यह सेवा अपनी कार के इस्तेमाल से भी सस्ती पड़ेगी। साथ ही जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button