उरी को पछाड़ सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई वॉर
मुम्बई : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म अब भी बंपर कमाई कर रही है. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 12 दिनों में 271.65 करोड़ की कमाई कर चुकी है और इसी के साथ अब तक 11 सबसे ज्यादा कमाऊं फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इस फिल्म ने विक्की कौशन की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को पछाड़ते हुए इस लिस्ट में शामिल हुई है. अब उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक सबसे ज्यादा कमाऊं फिल्मों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की कुल लाइफटाइम कमाई 245.36 करोड़ है.
बॉलीवुड की सबसे कमाऊं फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर बाहुबली 2 (हिंदी) है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आमिर खान की दंगल, तीसरे नंबर पर रणबीर कूपर की संजू, चौथे नबंर पर पीके, पांचवे नंबर पर सलमान खान की टाइगर जि़ंदा है और छठें नबंर पर बजरंगी भाईजान है. इस लिस्ट में सातवें नंबर पर दीपिका, रणवीर की पद्मावत, आठवें नंबर पर सलमान की सुल्तान, नौवें नंबर पर आमिर खान की धूम 3, दसवें नंबर पर शाहिद कपूर की कबीर सिंह है. वॉर ने अपने पहले हफ्ते में 238 करोड़ कमाए थे और अब दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म ने 33.30 करोड़ कमा लिए. कुल मिलाकर ये फिल्म 271.65 करोड़ कमा चुकी है. ये फिल्म यशराज की भी चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
बता दें कि पिछले शुक्रवार सिनेमाघरों में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक रिलीज हुई है, लेकिन इस फिल्म की रिलीज का कोई असर वॉर की कमाई पर नहीं हुआ है. अपने ओपेनिंग वीकेंड में द स्काई इज पिंक सिर्फ 10 करोड़ ही कमा पाई है.