जसा की आप सभी जानते ही होगें कि वेस्टइंडीज दौरे का आगाज हो चुका है। आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज दौरे के अन्तर्गत होने वाले सभी मुकाबले भारत की सरजमी पर होने वाले है, जिसमें इंडियन टीम अपनी मेहमान टीम वेस्ट इंडीज से वनडे, टेस्ट व टी20 के सभी मुकाबले खेलने वाली है, हालांकि उससे पहले अभ्यास मैंच खेला गया, पर आज हम भारत और वेस्ट इंडीज के कुछ आंकड़ों के संबंध में जानकारी देने वाले है।
दरअसल इस बात में तो कोई दो रॉय नही है कि खेल की दुनिया में इंडियन टीम अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते सबसे खतरनाक टीमों मे गिना जाने लगा है तो वहीं वेस्ट इंडीज की टीम में भी ऐसे ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में माहिर है, वहीं अगर इन दोनो टीमों के आंकड़ों की बात की जाये तो टेस्ट मैच की सीरीज में इंडियन ने 1-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली थी। जानकारी के लिये बता दें कि भारत को जीतने के लिए वेस्टइंडीज ने 321 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके सापेक्ष इंडियन टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 67.1 ओवर में जीत हासिल कर ली।