स्पोर्ट्स

ऋषभ पंत बने इस रिकॉर्ड के किंग, धोनी समेत कई विकेटकीपरों को छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। पंत किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। इशांत ने नाथन लियोन को पंत के हाथों कैच कराके भारत को जीत दिलाई। पंत का मौजूदा सीरीज में यह 20वां शिकार था और इस तरह वे किसी एक सीरीज में सबसे अधिक शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने।ऋषभ पंत बने इस रिकॉर्ड के किंग, धोनी समेत कई विकेटकीपरों को छोड़ा पीछे पंत ने पूर्व विकेटकीपरों नरेन तम्हाने और सैयद किरमानी का रिकॉर्ड तोड़ा। इन दोनों के ही नाम पर किसी सीरीज में सर्वाधिक 19-19 विकेट दर्ज थे। तम्हाने ने पाकिस्तान के खिलाफ 1954-55 में सात मैचों की सीरीज जबकि किरमानी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 1979-80 में छह मैचों की सीरीज के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button