एंटीगुआ के प्रधानमंत्री: चोकसी है धोखेबाज, भारत जांच करने के लिए स्वतंत्र
एंटीगुआ और बार्बूडा के प्रधानमंत्री ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोकसी को धोखेबाज बताते हुए उन्होंने कहा कि उसकी अपील खत्म होते ही उसे निर्वासित कर दिया जाएगा। बता दें कि मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ के सिटिजनशिप बाय इनवेस्टमेंट प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हुए एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी।
एंटीगुआ और बार्बूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा, ‘हमें बाद में जानकारी मिली कि मेहिल चोकसी एक धोखेबाज है, वह हमारे देश की बेहतरी के लिए कतई उपयोगी नहीं है। उसकी अपील समाप्त होने के तुरंत बाद उसे निर्वासित कर दिया जाएगा, अगर वह सहयोग करने का इच्छुक है तो भारतीय अधिकारी जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं।’
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने फर्जी लेटर ऑफ अंडस्टैंडिंग्स (एओयू) के जरिए पंजाब नैशनल बैंक की मुंबई स्थित बार्डी हाउस शाखा को करीब 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। इस घोटाले का भंडाफोड़ होने पर दोनों भारत छोड़ विदेश भाग गए।