दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय विमान कंपनी एअर इंडिया ने 19 छात्रों को विमान में बैठने से उस समय रोक दिया जब वह राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सैन फ्रांसिस्को जा रहे थे। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इन छात्रों ने सैन फ्रांसिस्को आधारित जिन दो विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया है, वो अमेरिकी सरकार की जांच के घेरे में हैं।हालांकि बाद में अधिकारी ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि, “19 दिसंबर को उन्हें अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा संरक्षण एजेंसी से सूचना मिली थी कि ये दोनों विश्वविद्यालय जांच के घेरे में हैं और जो छात्र सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। उन्हें अमेरिका में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई और उनको वापस भेज दिया गया। छात्रों को शर्मिंदगी से बचाने और उनके पैसे को सुरक्षित रखने के लिए हमने उन्हें विमान में चढ़ने से रोका।” उन्होंने कहा कि एयरलाइन इन छात्रों को टिकट के पूरे पैसे लौटा रही है।