जीवनशैली

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से कुछ लोग होते हैं खुश

जीवनशैली : अमेरिका की मिसौरी स्‍टेट यूनिवर्सिटी की डॉ. एलीसिया वॉकर ने एश्‍ले मेडिसन नामकी एक डेटिंग साइट के एक हजार से ज्‍यादा यूजर्स के बीच एक सर्वे किया। यह डेटिंग साइट भी अनोखी है जो केवल विवाहित जोड़ों या रिलेशनशिप में रह रहे कपल्‍स के लिए डेटिंग सुविधा उपलब्‍ध कराती है। बहरहाल, डॉ. वॉकर ने सर्वे में शामिल लोगों से पूछा कि अपनी गृहस्‍थी से बाहर किसी से संबंध बनाने के बाद ‘जीवन की संतुष्टि’ पर क्‍या असर पड़ा। ऑनलाइन अफेयर करने वाले पार्टनर के व्यवहार में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। एक तरह से उनका व्यवहार आपके लिए बदल जाता है जबकि फोन या ऑनलाइन रहते हुए वह बहुत खुश रहने लगते हैं।
पार्टनर के व्यवहार में होने लगता है बदलाव : जो लोग ऑनलाइन ऐक्टिविटीज में लिप्त रहते हैं अक्सर वह रात को देर तक जागते हैं। देखा जाए तो जो चीटिंग पार्टनर ऑनलाइन रहते हैं वह अपनी पूरी रात ऑनलाइन गतिविधियों में गुजारते हैं और ऐसा करते-करते एक दिन ऐसा आता है, जब वह पार्टनर रात ऑनलाइन बिताकर सुबह आकर सोता पाया जाता है।
पार्टनर के व्यवहार में होने लगता है बदलाव : अगर आपके पार्टनर का ऑनलाइन अफेयर चल रहा है तो वह अपने फोन, टैबलेट और लैपटॉप में बहुत प्रिवेसी मेंटेन करने लगता है। वह शायद किसी कोने में या फिर ऐसी जगह पर अपने फोन का इस्तेमाल करेगा जहां कोई न हो। वह अपने फोन का पासवर्ड बदल देगा। अगर आप उसके फोन में दखलअंदाजी करें तो वह बहुत गुस्सा हो जाएगा।
पार्टनर के व्यवहार में होने लगता है बदलाव : आपका चीटिंग पार्टनर अगर ज्यादा समय तक ऑनलाइन रहता है तो वह घर के काम को बहुत नजरअंदाज करता हुआ पाया जाता है। ये संकेत है कि अब वह अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर कहीं और ध्यान लगा रहा है।
पार्टनर के व्यवहार में होने लगता है बदलाव : जो पार्टनर धोखा देता है वह सीक्रेसी बरतने लगता है। वह अपने क्रेडिट कार्ड बिल्स, डेटिंग साइट्स या फिर अडल्ट साइट्स को छिपाने की कोशिश करता है। वह अपने पार्टनर से झूठ छिपाने के लिए अलग से अपना फेसबुक या ट्विटर अकांउट बनाता है और कोशिश करता है कि आपको उसके बारे में पता न लगे।
पार्टनर के व्यवहार में होने लगता है बदलाव : आपके चीटिंग पार्टनर का बिहेवियर पैटर्न बदलने लगता है। अगर वह शांत प्रवृत्ति का है तो खुश रहने लगेगा या अचानक बहुत उत्तेजित या बहुत नाराज।

पार्टनर के व्यवहार में होने लगता है बदलाव : यदि पार्टनर ऑनलाइन चीटर है तो उसका अफेयर फोन सेक्स में बदल सकता है और इस वजह से उसकी एक्चुअल सेक्स में दिलचस्पी कम हो सकती है। यदि वह अपनी सेक्स लाइफ जारी रखता भी है तो पार्टनर में उसकी रूचि कम हो जाती है और प्यार से दूर भागता है। हैरानी की बात है 10 में से सात लोगों ने कहा कि विवाहेतर संबंध करनके बाद वे अपनी शादीशुदा जिंदगी से ज्‍यादा संतुष्‍ट हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पुरुषों से ज्‍यादा महिलाएं अपने विवाहेतर संबंधों की वजह से ज्‍यादा खुश थीं। इस संतुष्टि को प्रभावित करने वाले बहुत से कारक थे जैसे, अपनी गृहस्‍थी में पार्टनर से यौन संतुष्टि न मिल पाना लेकिन बाहर वाले पार्टनर से यह खुशी मिली, इस आउट साइड पार्टनर के साथ हफ्ते में कम से कम दो बार यौन संबंध बनाना वगैरह।
अफेयर खत्‍म होने के बाद और खुशी : जब यह विवाहेतर संबंध खत्‍म हो जाते हैं तब क्‍या अपने पार्टनर को धोखा देने वाले को पछतावा होता है? इस सवाल का जवाब भी हैरान करने वाला था। शोध में शामिल लोगों ने कहा कि विवाहेतर संबंध खत्‍म होने पर तो जीवन में पहले से भी ज्‍यादा संतुष्टि का अनुभव होता है। केवल इसी रिसर्च में बेवफाई और खुशी के संबंध को नहीं जोड़ा गया है। PubMed नामके एक जर्नल में इसी तरह की एक रिसर्च छपी थी जिसमें कहा गया था कि जो लोग अपनी शादी के बाहर किसी से अफेयर करते हैं लेकिन इसकी जानकारी अपने पार्टनर को नहीं देते वे ज्‍यादा खुश रहते हैं। यह सही है कि इन रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि जिन लोगों ने अपनी गृहस्‍थी के बाहर संबंध बनाए वे खुश नजर आते हैं लेकिन अपनी शादीशुदा जिंदगी की समस्‍याओं से निपटने का यह सही समाधान नहीं है। अपने पार्टनर को धोखा देकर मिलने वाली खुशी अस्‍थायी होती है।

Related Articles

Back to top button