एक्स हसबैंड को बताया ‘इडियट’, तो अंतिम संस्कार से पत्नी को ले गई पुलिस
दुबई में एक महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में अपने पूर्व पति को ‘इडियट’ बताया था. महिला को उनकी 14 साल की बेटी के साथ दुबई में गिरफ्तार किया गया. महिला के पूर्व पति की दूसरी पत्नी ने तीन साल पुराने फेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी थी.
ब्रिटेन की रहने वाली लालेह शरावेश की उम्र 55 साल है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगा कि उन्हें ब्रिटेन ने त्याग दिया है. लालेह ने पूर्व पति की पत्नी को ‘घोड़ी’ कहा था. दुबई में सोशल मीडिया को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं.
करीब एक महीने पहले गिरफ्तारी के बाद महिला को जमानत दे दी गई. लेकिन अगले हफ्ते उन पर 45 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लालेह अपने पूर्व पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए UAE आई थी.
तभी लालेह को पता चला कि पूर्व पति की दूसरी पत्नी ने पुराने फेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी है. लालेह की बेटी को ब्रिटेन लौटने की इजाजत दे दी गई, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई. वकीलों ने बताया है कि लालेह पर 2 साल तक की जेल की सजा का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने बताया- मैं डरी हुई हूं. मैं सो नहीं पा रही हूं और न ही खा पा रही हूं. काफी तनाव हो रहा है.
दो साल पहले लालेह के पति 18 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद अलग हो गए थे. लालेह ने इंग्लैंड में रहते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था और खतरों के बारे में नहीं सोचा था. उन्हें इस बात का भी अहसास नहीं था कि दुबई में उनके खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से मुकदमा हो सकता है.