Lucknow News लखनऊउत्तर प्रदेश
एक अक्टूबर से हाथरस में रुकेगी गोमती एक्सप्रेस

लखनऊ। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) नीरज शर्मा ने बताया कि लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस (12419) 1 अक्टूबर से हाथरस जंक्शन पर पूर्वाह्न 11.02 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जाएगी। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली गोमती एक्सप्रेस (12420) अपराह्न 15.03 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गोमती एक्सप्रेस का लखनऊ से नई दिल्ली के बीच एक दर्जन स्टेशनों उन्नाव, कानपुर, रूरा, झींझक, फंफूद, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूण्डला, अलीगढ़, खुर्जा व गाजियाबाद में ठहराव हैं। हाथरस जंक्शन पर गोमती एक्सप्रेस के ठहराव के बाद स्टेशनों की संख्या 13 हो जाएगी।