अजब-गजब

एक ऐसा पेड़ जिस पर उगते हैं पैसे, यहाँ दर्शन करने वाले हो जाते हैं मालामाल

देश भर में ऐसे बहुत से स्थान हैं जो अपने चमत्कार और रहस्यों के लिए जाने जाते हैं जो व्यक्ति इन चमत्कारों पर विश्वास करते हैं वह इन चमत्कारों के प्रति अपनी श्रद्धा भी रखते हैं परंतु इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो किसी चमत्कार को नहीं मानते उन्हें यह सब बेकार की बातें लगती हैं उनको यह सब अंधविश्वास लगता है परंतु इस दुनिया में चमत्कार होते हैं चाहे कोई माने या ना माने, कुदरत अपना खेल समय-समय पर खेलती रहती है जब कुदरत अपना खेल खेलती है तो वह आपको कोई खेल खेलने का अवसर भी नहीं देती है और ना ही आपसे किसी चीज की आज्ञा लेती है वह किस व्यक्ति के साथ कौन सा खेल खेल दे यह कुदरत की मर्जी होती है और कुदरत की मर्जी के आगे कोई भी इंसान कुछ भी नहीं कर सकता उसका कोई भी जोर नहीं चलता।

कुछ ऐसा ही चमत्कार दूर देश से सुनने को मिल रहा है कि इस देश में एक ऐसा पेड़ स्थित है जो एक नहीं बल्कि कई सालों से पैसा दे रहा है अब आप इस बात को सुनकर जरूर सोच रहे होंगे कि यह सब क्या फालतू की बातें बता रहे हैं भला ऐसा थोड़े ही होता है कि कोई पेड़ पैसे देता है या फिर पेड़ों पर पैसे उगने लगे हैं।

आपको इस जानकारी से अवगत करा दें कि यह हमारे देश में नहीं बल्कि दुनिया का एक देश है जहां पर यह सब अद्भुत चमत्कार हो रहा है इस पेड़ की तस्वीरें भी आजकल सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा देखी जा रही है यूके में स्कॉटिश हाइलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट में एक ऐसा पेड़ देखा गया है जिस पेड़ के ऊपर पैसे लगे हुए हैं इस पेड़ को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि यह पेड़ 1700 साल पुराना है।

आपको यह सब कुछ जानकर अवश्य हैरानी हो रही होगी परंतु यह बात सत्य है इस पेड़ के ऊपर अलग-अलग देशों के बहुत से सिक्के लगे हुए हैं इस पेड़ के ऊपर सबसे ज्यादा ब्रिटेन के सिक्के लगे हुए हैं इस पेड़ की कोई भी जगह ऐसी नहीं है जहां पर सिक्के ना लगे हो आप इसको कुदरत का करिश्मा कह सकते हैं जो इस पेड़ पर सिक्के उग रहे हैं बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि यहां पर भूतों का वास है और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि इस पेड़ पर खुद भगवान वास करते हैं वास्तव में लोग इस पेड़ को भगवान का अवतार मानकर इस पर सिक्के चढ़ाते हैं कुदरत के इस करिश्मे को देखने के लिए लोग भारी मात्रा में दुनिया के सभी देशों से आते हैं इस पेड़ की कहानी बहुत पुरानी है 1700 सालों से यह पेड़ ऐसा ही है इसमें लगे हुए सिक्कों की वजह से यह पेड़ बिल्कुल भी नहीं झुका हुआ इसको देखकर तो यही प्रतीत होता है कि कुदरत का करिश्मा भी सबसे अलग है।

वैसे आप इस बात को तो जानते ही होंगे कि हमारे यहां पर नदी में पैसे फेंकने का रिवाज माना जाता है हो सकता है कि आपने भी ट्रेन से जाते वक्त किसी नदी में सिक्का फेंका हो जो सिक्के हमारे द्वारा फेंके जाते हैं वह गरीब बच्चे इन सिक्कों को निकाल कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं बस इसी बात को सोच कर देखिए अगर इस पेड़ पर उगे हुए पैसे जिसको निकालने के लिए वहां की सरकार कह दे तो कितना फायदा होगा जो व्यक्ति गरीब है उनके लिए काफी फायदा है क्योंकि जो पैसे इस पेड़ पर लगे हुए हैं उसका प्रयोग पेड़ तो कर नहीं सकता लेकिन गरीबों के काम जरूर आ सकता है।

Related Articles

Back to top button