एक दिन बदलेगा लोगो का नजरिया : सनी
मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी का कहना है कि एक दिन ऐसा वक्त आएगा जब लोगो का उनके प्रति नजरिया बदलेगा। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सनी लियोन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए तीन साल पूरे हो गए हैं। सनी मानती हैं कि यहां पर उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया है। सनी का कहना है कि आज कुछ एक्टर्स मेरे साथ काम करना नहीं चाहते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें इच्छा है मेरे साथ काम करने की। इसका कारण मेरा नाम और प्रोफेशनलिज्म हो सकता है। सनी ने कहा एक दिन ऐसा आएगा कि बॉलीवुड में मेरी एक्टिंग स्किल्स को पहचाना जाएगा। मेरे प्रति लोगों का नजरिया भी बदलेगा। लोग अब कुछ अलग पसंद करने लगे हैं। इसलिए हो सकता है कि यह समय भी जल्दी आ जाए। सनी ने कहा मेरे फैंस तो पिछले 14 सालों से रहे हैं। बॉलीवुड में तो मुझे 3 साल ही हुए हैं। मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है उसी के कारण मुझे ये फैंस मिले हैं। सनी ने कहा बॉलीवुड में मेरा जीवन भी दूसरों के जैसा ही है। मैं रोज सुबह उठती हूं। इसके बाद शूटिंग पर जाती हूं। हां जब शूटिंग पर होती हूं तो वास्तविकता से बहुत दूर होती हूँ।