एक बार फिर मम्मी-पापा बने जेनेलिया और रितेश देशमुख, एेसे किया अपनी खुशी का इजहार
बुधवार की सुबह देशमुख परिवार में एक नई खुशी लेकर आई है. फिल्म स्टार रितेश देशमुख की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने बुधवार सुबह दूसरे बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. रितेश ने जिस अंदाज में यह गुड न्यूज अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है वो वाकई बेहतरीन है.
दूसरे बेटे के जन्म से रितेश और जेनेलिया काफी खुश हैं. आज सुबह रितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने बड़े बेटे रेयान की एक बेहद क्यूट फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हे गायज, मेरी आई और बाबा ने मुझे छोटा भाई उपहार में दिया है. अब से मेरे सारे खिलौने उसके हैं. लव रियान.
गौरतलब है कि मंगलवार को जेनेलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रितेश के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जो उनके बेबी बंप के साथ फोटोशूट की तस्वीर थी.
ज्ञात हो कि रितेश ने साल 2012 में अपनी बचपन की दोस्त जेनेलिया के साथ शादी की थी और यह उनका दूसरा बेटा है. इनके बड़े बेटे का नाम रेयान है जिसका जन्म 24 नवंबर 2014 को हुआ था.