मनोरंजन

एक बार फिर मम्मी-पापा बने जेनेलिया और रितेश देशमुख, एेसे किया अपनी खुशी का इजहार

Genelia-Riteshबुधवार की सुबह देशमुख परिवार में एक नई खुशी लेकर आई है. फिल्म स्टार रितेश देशमुख की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने बुधवार सुबह दूसरे बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. रितेश ने जिस अंदाज में यह गुड न्यूज अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है वो वाकई बेहतरीन है.

दूसरे बेटे के जन्म से रितेश और जेनेलिया काफी खुश हैं. आज सुबह रितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने बड़े बेटे रेयान की एक बेहद क्यूट फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हे गायज, मेरी आई और बाबा ने मुझे छोटा भाई उपहार में दिया है. अब से मेरे सारे खिलौने उसके हैं. लव रियान.

View image on Twitter
 

गौरतलब है कि मंगलवार को जेनेलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रितेश के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जो उनके बेबी बंप के साथ फोटोशूट की तस्वीर थी.

View image on Twitter

ज्ञात हो कि रितेश ने साल 2012 में अपनी बचपन की दोस्त जेनेलिया के साथ शादी की थी और यह उनका दूसरा बेटा है. इनके बड़े बेटे का नाम रेयान है जिसका जन्म 24 नवंबर 2014 को हुआ था.

Related Articles

Back to top button