रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में आज एक महिला नक्सली समेत 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के समक्ष आज बीजापुर जिले में 11 नक्सलियों कोपाराम कर्मा, मोहन लाल कर्मा, बुधराम पोड़ियाम, सोनी भोगाम, भोगाम सल्लु, पायकु प्रकाश, लक्ष्मण भोगाम, सगनू, वीर सिंह, मसू नेताम तथा रायसिंह सलाम ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आज बीजापुर जिले के कलेक्टर अब्दुल केसर हक, सीआरपीएफ के डीआईजी कोमल सिंह, बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव के समक्ष नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से क्षुब्ध होकर नक्सलियों ने नक्सलवाद को छोड़ने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से दो नक्सलियों ने भरमार बंदूक सहित तथा अन्य नक्सली ने बिना हथियार के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधिकरियों ने बताया कि इसी तरह कोंडागांव जिले में भी दो नक्सलियों संतेर उर्फ कावले एवं महरू ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस दल पर हमला समेत अन्य मामले दर्ज हैं। नक्सलियों ने इस दौरान छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के साथ आंध्र प्रदेश के नक्सलियों द्वारा दुर्व्यवहार करने और महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रदेश सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जायेगा।