ज्ञान भंडार

एक माह में अटल सेतु से सात लाख का राजस्व

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ जम्मू-कश्मीर से हिमाचल और पंजाब के लिए सुगम और बेहतर व्यवस्था के रूप में उभरा अटल सेतु लोगों को रास आने लगा है।

इसका अंदाजा राज्य सरकार की झोली में एक महीने के भीतर ही आए सात लाख रुपये के राजस्व से लगाया जा सकता है। अटल सेतु से होकर गुजरने वाले वाहनों से आबकारी और कामर्शियल टैक्स विभाग की अच्छी कमाई हो रही है।

पुल के उद्घाटन के पहले ही महीने में अच्छी कमाई होने से दोनों विभागों को भविष्य में राजस्व बढ़ने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि अटल सेतु ने जहां बेहतर संपर्क उपलब्ध करवाया है, वहीं जम्मू कश्मीर के लोगों को पंजाब की ओर से सस्ता सामान उपलब्ध होना भी शुरू हो गया है।

राजस्व के संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर विनय मेहरा ने बताया कि चार लाख 65 हजार 608 रुपये अटल सेतु से गुजरने वाले वाहनों से वसूले गए हैं। वहीं कामर्शियल टैक्स विभाग ने एक लाख पच्चीस हजार से अधिक राजस्व वसूला है।

Related Articles

Back to top button