राष्ट्रीय

एक सितंबर से तत्काल टिकट के लिए आईडी जरूरी नहीं

current tickutभागलपुर : एक सितंबर से तत्काल टिकट की बुकिंग कराते समय रिजर्वेशन स्लीप के साथ आईडी कार्ड की फोटोकॉपी देने की मजबूरी नहीं होगी। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। रेलवे ने नई व्यवस्था में यह निर्देश दिए हैं कि एक पीएनआर पर यात्रा कर रहे यात्रियों में से किसी के पास भी अगर मूल फोटो पहचान पत्र नहीं होगा तो सभी यात्रियों को बेटिकट समझा जाएगा। नई व सुगम व्यवस्था को बुकिंग काउंटरों पर लगे मशीनों में फीड करने के लिए बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इंफोरमेशन सिस्टम्स को भी निर्देश जारी किए हैं। हालांकि एसीएम वीटी रॉव ने कहा है कि उन्हें यह जानकारी मिली है लेकिन अभी तक मुख्यालय से अभी तक कोई औपचारिक पत्र नहीं मिला है। ऐसे यह व्यवस्था 1 सितंबर से होनी है तो उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह आदेश आ जाएगा। आदेश मिलते ही सभी स्टेशनों के आरक्षण केन्द्र को नई व्यवस्था से अवगत करा दिया जाएगा। साथ ही टीटीई को भी इस बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि ट्रेन में अनिवार्य रूप से आईडी कार्ड की जांच की जा सके।

Related Articles

Back to top button