एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने के सिर्फ नुकसान ही नहीं, ये 5 फायदे भी हैं
नई दिल्ली: आमतौर पर एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखना सही नहीं माना जाता है। इसके पीछे यह गलतफहमी है कि अधिक क्रेडिट कार्ड रखने से कर्ज के बोझ में फंसने का चांस अधिक होता है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने के सिर्फ नुकसान ही हैं। वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एक से अधिक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में अनुशासित दृष्टिकोण अपनाते हैं तो कई फायदे उठा सकते हैं।
पैसाबाजार डॉट कॉम के सीनियर डायरेक्टर, साहिल अरोड़ा ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में सबसे पहले यह ध्यान रखें कि उसका इस्तेमाल ब्याज मुक्त अवधि के बीच में करें। अधिकांश बैंक क्रेडिट कार्ड पर 18 से 55 दिन के लिए ब्याज मुक्त अवधि देते हैं। सिर्फ एटीएम से नकद निकासी पर ही आपको पहले दिन से ब्याज देना होता है। इस अवधि का फायदा उठाकर आप आसानी से बचत कर सकते हैं। अगर आप अपने कार्ड से खरीदारी, टिकट बुकिंग, ईंधन भराना आदि करते हैं तो आप रिवॉर्ड प्वाइंट जमा कर सकते हैं, जिसको बाद में रीडिम कर सकते हैं।
उठा सकते हैं ये पांच फायदे
1. अधिकांश क्रेडिट कार्ड पर तुरंत लोन की सुविधा मिलती है। ऐसे में अगर आपको अचानक अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप बंदोबस्त कर सकते हैं।
2. अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर छूट के ऑफर मिलते हैं। ऐसे में अगर एक से अधिक कार्ड है तो आप कई बार बेहतर फायदा उठा सकते हैं।
3. कई बार पैसों की दिक्कत हो जाने के चलते क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में आप बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का इस्तेमाल दूसरे क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।
4. एक से अधिक क्रेडिट कार्ड होने पर आप लोन लेने से पहले ईएमआई की तुलना कर सकते हैं। इससे आप सस्ते ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
5. अगर आप पांच लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट एक कार्ड पर चाहे, तो मिलना मुश्किल होता है। हालांकि, दो-तीन कार्ड के जरिये आप आसानी से यह कर सकते हैं।