राष्ट्रीयव्यापार

एचएलएल लाइफ केयर सेक्सुअल वेलनेस में नहीं उतरेगी

HLL Life Care तिरुवनंतपुरम। देश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी एचएलएल लाइफ केयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी सेक्सुअल वेलनेस उत्पाद नहीं बनाएगी। सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम. अय्यप्पन ने आईएएनएस से शुक्रवार को कहा कि कंपनी की इस क्षेत्र में उतरने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘हमने कई क्षेत्रों में अपना विस्तार किया है और गर्भनिरोधक उत्पाद हमारा एक प्रमुख कारोबारी क्षेत्र है। हम उस क्षेत्र में नए-नए उत्पाद लाते रहेंगे लेकिन सेक्सुअल वेलनेस उत्पाद क्षेत्र में उतरने की हमारी कोई योजना नहीं है।’’ एचएलएल की स्थापना 1966 में राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए गुणवत्तापूर्ण कंडोम की आपूर्ति करने के मकसद से की गई थी। इस एक उत्पाद से आगे बढ़कर कंपनी ने गर्भनिरोधक क्षेत्र के कई उत्पाद उतार दिए हैं और अब अस्पताल का संचालन करने के साथ ही यह एक संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा कंपनी में तब्दील हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने सेक्सुअल वेलनेस में नहीं उतरने का फैसला तब किया है जब देश की सबसे बड़ी ई-टेलर कंपनी फ्लिपकार्ट ने सेक्सुअल वेलनेस उत्पादों की बिक्री की एक नई श्रेणी शुरू की है। कंपनी के पास अभी सात अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र और देश भर में 22 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

Related Articles

Back to top button