दस्तक टाइम्स/एजेंसी- हरियाणा: रोहतक। एआईपीएमटी, एसएससी के बाद प्रदेश में शनिवार को एचटेट के लेवल-3 का पेपर लीक हो गया। इसके चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी गई है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार 2:10 बजे जींद से आंसर लीक होने की सूचना मिली। मिलान करने पर कुछ प्रश्नों के उत्तर सही पाए गए। इससे परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है। इसलिए यह फैसला लिया गया। अब परीक्षा कब होगी इसका फैसला बाद में लिया जाएगा। हालांकि, रविवार को होने वाली लेवल-1 व 2 की परीक्षा निर्धारित समय 15 नवंबर को ही होगी।
उधर, जींद पुलिस ने पेपर लीक मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। दो महिला परीक्षार्थियों व एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनसे एक कार, मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया गया है कि व्हॉट्सअप के जरिए सभी विषय के कॉमन 90 प्रश्नों की आंसर-की उनके पास पहुंची थी। पेपर कहां से लीक हुआ और गिरोह से कौन लोग जुड़े हैं, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
व्हॉट्सएप पर मिले 90 प्रश्नों के उत्तर
दोपहर बाद दूसरी पाली (3 बजे से) का पेपर शुरू होने से 10 मिनट पहले जींद पुलिस को सूचना मिली कि एचटेट का पेपर लीक हो गया है। अर्बन एस्टेट के चक्की मोड़ पर खड़ी गाड़ी में युवकों के पास एचटेट का पेपर है। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख गाड़ी में सवार युवकों ने गाड़ी को अर्बन एस्टेट की तरफ भगा लिया। इसके बाद वे गाड़ी को बीच सड़क पर छोड़कर पेशाब करने का बहाना बना खाली प्लॉट में घुस गए और अपने मोबाइल फेंक दिए। पुलिस ने दोनों को काबू कर मौके से तीन-चार मोबाइल और एक एसयूवी गाड़ी को कब्जे में लिया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के मोबाइल के व्हॉट्सएप पर आई पेपर की आंसर-की जांच के लिए शिक्षा बोर्ड भिवानी भेजी गई। बताया गया है कि सभी 90 प्रश्नों के उत्तर मैच हो गए।
तार हिसार व दिल्ली से जुड़े होने के आसार
गाड़ी से जींद में नरवाना के सुभाष नगर निवासी अमित और नरवाना के रणबीर को गिरफ्तार किया। इसके बाद उचाना के गांव बड़ौदा निवासी संदीप को पकड़ा गया। महिला परीक्षार्थी
नरवाना निवासी कविता और हंसकौर को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि आरोपी इनमें से एक महिला को आंसर-की नोट करा रहे थे। एक अन्य युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सिविल लाइन चौकी में डीसी विनय कुमार व एसपी अभिषेक जोरवाल की मौजूदगी में सभी से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि एमएससी पास संदीप सेना से रिटायर्ड कैप्टन का लड़का है। वह पहले कोचिंग सेंटर चलाता था। वहीं, रणबीर अपनी पत्नी कविता को एचटेट की परीक्षा दिलाने आया था। गिरोह के तार हिसार और दिल्ली से जुड़े होने के आसार हैं।
धरे रह गए बोर्ड-प्रशासन के इंतजाम
बोर्ड ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे। हर सेंटर पर मोबाइल जैमर लगे थे। परीक्षा की वीडियोग्राफी की गई। बोर्ड व प्रशासन के 800 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी लगाए गए थे। लेकिन ये इंतजाम भी धरे रह गए। परीक्षा रद्द हाेने से बोर्ड को करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। परीक्षा में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। पहली बार परीक्षा ऑनलाइन भी ली गई।
एसआईटी करेगी जांच
मामले की जांच के लिए आईजी हिसार रेंज अनिल राव ने जींद सिटी डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में 4 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। टीम में आईजी स्पेशल टीम इंचार्ज जीत सिंह, सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार व हिसार के साइबर क्राइम ब्रांच इंचार्ज गुणपाल सिंह को शामिल किया गया है।
कहीं गलत पेपर थमाया, कहीं आईडी प्रूफ की दिक्कत
कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी सहित कई जिलों के केंद्रों पर ओरिजनल आईडी प्रूफ न होने और एडमिट कार्ड अटेस्ट न होने के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। पिहोवा में ज्योग्राफी की जगह अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र दे दिया। बाद में प्रश्नपत्र बदला गया, लेकिन कोड मैच नहीं हुए। इसके चलते परीक्षार्थी परीक्षा ही नहीं दे पाए। पानीपत के आर्य गर्ल्स स्कूल में हिंदी की जगह राजनीतिक विज्ञान और राजनीतिक विज्ञान की जगह हिंदी के प्रश्नपत्र बांट दिए। परीक्षार्थी गेट पर आकर नारेबाजी करने लगे। बाद में उन्हें परीक्षा देने के लिए समझाया, लेकिन वे नहीं माने। कई तो उत्तरपुस्तिका तक ले गए। वहीं, रेवाड़ी के एक केंद्र के अंदर परीक्षार्थी मोबाइल लेकर चला गया। उसका यूएमसी बना दिया।