एटा में किया समाजवादी पार्टी के नेता के भतीजे ने हंगामा
एटा : उत्तरप्रदेश में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा हंगामा किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हालात ये हैं कि समाजवादी पार्टी के एक एमएलसी व यूपी विधान परिषद के अध्यक्ष के भतीजे ने थाने में ही हंगामा कर दिया। यह घटना एटा की थी। मिली जानकारी के अनुसार इन नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ थाने में पहुंचकर एक पुलिस इंस्पेक्टर को चांटा मार दिया। जब पुलिस अधिकारी ने इस युवक का विरोध किया तो यह युवक तैश में आने लगा मगर इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: मुस्लिम नेताओं से मिले PM मोदी, तीन तलाक के मुद्दे पर न होने दे राजनीती
इस युवक को बाद में थाने के लाॅकअप में बंद कर दिया गया। इस युवक ने थाना इंचार्ज को भी काफी बुरा-भला कहा। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तरप्रदेश विधान परिषद के अध्यक्ष रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। दरअसल मोहित यादव ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर एक मामूली बात पर बखेड़ा कर दिया था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सैनिक का सिर काटकर लाने वाले को दिया जायेया 5 करोड़ का इनाम
मोहित यादव का विवाद यहां पर तकनीकी कर्मचारी और चिकित्सक के साथ हो गया था। ऐसे में इसने चिकित्सक के साथ भी मारपीट की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने लाया गया। इस व्यक्ति ने थाने में भी हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने इसे बमुश्किल संभाला। बाद में इसे लाॅकअप में बंद कर दिया गया। अब इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।