मनोरंजन
एड कंपनी में काम करते थे प्रसून जोशी, ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत
सीबीएफसी यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष पद से पहलाज निहलानी को शुक्रवार हटा दिया गया और अब उनकी जगह मशहूर लेखक, गीतकार प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है। प्रसून जोशी ने अपने करियर की शुरुआत एक विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन कंपनी से की जहां उन्होंने 10 साल तक काम किया। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जन्मे प्रसून जोशी को हमेशा से ही लिखने का शौक था और इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने विज्ञापन जगत के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया।
बॉलीवुड में उनकी शुरुआत बतौर गीतकार राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लज्जा’ से हुई। फिल्म हिट हुई तो प्रसून जोशी का करियर चल पड़ा। इसके बाद उन्होंने ‘हम तुम’, ‘फना’, ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीं पर’, ‘ब्लैक’ और ‘दिल्ली 6’ जैसी फिल्मों में के लिए गीत लिखे और ये जबरदस्त हिट भी हुए। ‘रंग दे बसंती’ के लिए तो उन्होंने डायलॉग भी लिखे।
बॉलीवुड में उनकी शुरुआत बतौर गीतकार राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लज्जा’ से हुई। फिल्म हिट हुई तो प्रसून जोशी का करियर चल पड़ा। इसके बाद उन्होंने ‘हम तुम’, ‘फना’, ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीं पर’, ‘ब्लैक’ और ‘दिल्ली 6’ जैसी फिल्मों में के लिए गीत लिखे और ये जबरदस्त हिट भी हुए। ‘रंग दे बसंती’ के लिए तो उन्होंने डायलॉग भी लिखे।
इसके अलावा ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी कई अवॉर्ड बटोरने वाली फिल्म की प्रसून जोशी ने कहानी भी लिखी। प्रसून जोशी एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने लेखन से लेकर विज्ञापन, डायलॉग और लिरिक्स हर क्षेत्र में अपनी अतुल्य विधा का परिचय दिया और उसी के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई…और अब सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष के तौर पर ना सिर्फ लोगों की उम्मीदें उन से बढ़ गई हैं बल्कि सभी उनके लिए उत्साहित भी हैं।