Entertainment News -मनोरंजनअजब-गजब

एथलीट पीटी ऊषा पर सोनम कपूर की ख्वाहिश है फिल्म बनाने की

ptनई दिल्ली: बॉलिवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की ख्वाहिश है कि भारतीय एथलीट पीटी ऊषा पर फिल्म बननी चाहिए। आईएमसी के लेडिज विंग के प्रोग्राम में उन्होंने इसका इजहार किया।

– रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ने कहा, “हाल में मैंने एक बायोपिक की है, लेकिन अगर महिला एथलीट्स पर फिल्में जरूर बननी चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि सबसे पहले पीटी ऊषा पर फिल्म बननी चाहिए।’
– सोनम ने यह खुलासा किया कि उन्हें खेल बहुत पसंद हैं।
– वह बास्केटबॉल, हैंडबाल खेलने के साथ स्प्रिंटर भी हैं।
– वुमन इंपॉवरमेंट पर सोनम का मानना है कि सरकार को महिलाओं की एजुकेशन पर अधिक धन खर्च करने चाहिए। साथ ही ज्यादा कोऑपरेटिव रवैया अपनाना चाहिए।

 
A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button