एनआरएचएम घोटाले पर घिरी मायावती
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले को लेकर एक बार फिर से यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती घिरती नजर आ रही है। सीबीआई मायावती पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई इस घोटाले को लेकर जल्द ही मायावती से पूछताछ कर सकती है। आरोप है कि केंद्र द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के फंड में करीब 10 हजार करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई थी। घोटाले में कई राजनीतिज्ञ, डाक्टरों व कई अन्य लोगों ने मिल कर इस बड़े घोटाले को अंजाम दिया। लेकिन सीबीआई के लिए यह मामला काफी उलझा हुआ था क्योंकि इस घोटाले से जुड़े पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इस मामले में मायावती के कद्दावर मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को 2012 में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल मामले की सुनवाई गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में चल रही है और जल्द ही सीबीआई मायावती से भी पूछताछ करेंगी।