व्यापार

एप्पल के शीर्ष अफसरों में सबसे कम वेतन पाते हैं मुख्य कार्यकारी टिम कुक

tim-cook_650x400_41445003432आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एप्पल इंक के मुख्य कार्यकारी टिम कुक कंपनी के शीर्ष अधिकारियों में सबसे कम वेतन पाते हैं, और कंपनी की सीनियर वाइस-प्रेज़िडेंट एंजेला आहरेंट्स सबसे ज़्यादा वेतन पाती हैं।

वर्ष 2015 के दौरान एप्पल इंक (Apple Inc) के मुख्य कार्यकारी (Chief Executive) टिम कुक (Tim Cook) ने वेतन के रूप में कंपनी से 10.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (एक करोड़ तीन लाख डॉलर या लगभग 68 करोड़ 86 लाख भारतीय रुपये) हासिल किए, जो पिछले वर्ष उन्हें दिए गए वेतन की तुलना में 11.5 प्रतिशत ज़्यादा हैं, जबकि कंपनी की बिक्री इस साल 28 फीसदी और मुनाफा 35 फीसदी बढ़ा, लेकिन वर्ष 2008 के बाद इसी साल पहली बार कंपनी का शेयर नीचे गिरा।

उधर, कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) लुका माइस्ट्री (Luca Maestri) का वार्षिक वेतन इस साल लगभग 81 फीसदी बढ़ा, और 25.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो करोड़ 53 लाख डॉलर या लगभग एक अरब 69 करोड़ 16 लाख भारतीय रुपये) हो गया, जबकि सीनियर वाइस-प्रेज़िडेंट (रिटेल एंड ऑनलाइन स्टोर) एंजेला आहरेंट्स का वेतन 25.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो करोड़ 58 लाख डॉलर या लगभग एक अरब 72 करोड़ 50 लाख भारतीय रुपये) रहा।

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, वर्ष 2015 के दौरान कुक के मूल वेतन में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, और वह लगभग 20 लाख अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि गैर-इक्विटी इन्सेंटिव में 19 फीसदी की वृद्धि हुई, और वह लगभग 80 लाख अमेरिकी डॉलर रहा।

कुक के नेतृत्व में एप्पल इंक के लिए साल का अधिकतर हिस्सा बढ़िया गुज़रा। अब तक की आखिरी तिमाही में चीन में बिक्री भी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई, तथा आईफोन में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई।

हालांकि साल के अंत तक आते-आते कंपनी का वक्त उतना बढ़िया नहीं रहा, और उसके शेयरों में 4.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो वैश्विक मंदी के बाद कंपनी के शेयरों के लिए गिरने का पहला मौका रहा।

 

Related Articles

Back to top button