राष्ट्रीय

एमपी पुलिस का हेड कांस्टेबल शहीद, आरोपी को पकड़ने के लिए वाहन से लगाई छलांग

Mandla-Police-Constable-diedमंडला. मध्य प्रदेश मंडला जिले में पुलिस हिरासत से भाग रहे एक आरोपी को पकड़ने के लिए हेड कांस्टेबल महेश यादव शहीद हो गए. उन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी थी. सिर में चोट लगने की वजह से महेश यादव की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक नैनपुर थाना क्षेत्र में कुख्यात बदमाश साबिर खान पुलिस वाहन से कूदकर भाग रहा था. उसे पकड़ने के लिए महेश यादव ने अपनी जान की परवाह किए बगैर छलांग लगा दी.

बताया जा रहा है कि वाहन की गति काफी तेज होने की वजह से महेश यादव अपना संतुलन बनाने में नाकाम रहें और सिर के बल सड़़क पर गिर गए.

गंभीर रूप से घायल महेश यादव को साथी पुलिसकर्मी सबसे पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जबलपुर रेफर किया. हालांकि, जबलपुर पहुंचने के पहले ही रास्ते में महेश यादव ने दम तोड़ दिया.

साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक, उनका दल रात करीब ढाई बजे साबिर खान को गिरफ्तार कर लौट रहा था. इसी दौरान साबिर ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी. इस घटनाक्रम में साबिर भी जख्मी हो गया है.

पुलिस के दल ने साबिर को दोबारा हिरासत में ले लिया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

 

Related Articles

Back to top button