देहरादून : उत्तराखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा की लेटलतीफी के चलते कई महिला मरीजों की मौत का मामला गरमा गया है। स्वास्थ्य विभाग जहां पहाड़ो पर डॉक्टरों की कमी के चलते हमेशा कठिनाइयों से जूझता रहता है, वही अब 108 जीवन दायनी एम्बुलेंस सेवा ने उसकी फजीहत करा दी है।हाल के कुछ दिनों में 108 की लापरवाही के चलते कई महिला मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं बीजेपी के नेताओं ने बढ़ती मौतों की संख्या को लेकर सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है ।बीजेपी की महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल ने तो सरकार पर महिला उपेक्षा के आरोप लगाते हुए उसके इस्तीफे की मांग की है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने खुद स्वास्थ्य सचिवों को दिशा निर्देश देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को कहा है।