व्यापार

एयरटेल का मेगा सेवर पैक, 51 रुपये में 1 जीबी 3G इंटरनेट डेटा

top-10-best-video-calling-apps-for-android_1463736243रिलायंस जियो के बेहद किफायती इंटरनेट डेटा प्लान ने टेलीकॉम कंपनियों के सामने बड़ी चुनौति रख दी है। इस चुनौति का मुकाबला करने के लिए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने डेटा पैक प्लान में कटौती करना शुरू कर दिया है। अब एयरटेल ने देशभर के प्रीपेड यूजर्स के लिए ‘मेगा सेवर पैक’ लॉन्च किया है।
 

इस प्लान के तहत एयरटेल ने 3G और 4G के कीमत में 80 फीसदी की कटौती की है। यह पैक दो टैरिफ प्लान के साथ होगा। पहला, जिसमें आप 1498 रुपये से शुरू होने वाले इस पैक में पहले 28 दिनों के लिए 1 जीबी 4जी/3जी डेटा मिलेगा। डेटा पैक के खत्म होने के बाद ग्राहक अगले 12 महीनों के लिए 51 रुपये में 1 जीबी  4जी/3जी डेटा का फायदा उठा सकते हैं। अगले 12 महीनों के दौरान रीचार्ज कराने की कोई लिमिट नहीं है। ग्राहक हर बार 51 रुपये की कीमत में 1 जीबी 4जी/3जी डेटा पा सकते हैं।
 

Related Articles

Back to top button