राष्ट्रीय
एयर इंडिया में नौकरियों की बहार, 10वीं पास को मिल सकती है 18 हजार तक वेतन
नई दिल्ली : एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड ने 115 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू रखा है। यूटिलिटी हैंड और ड्राइवर के पदों पर होने वाली इस भर्ती में 12 जनवरी को इंटरव्यू रखा है। इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू का हिस्सा बन सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं या 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही मोटर वाहन लाइसेंस भी होना चाहिए। चयन शैक्षणिक रिकॉर्ड तथा इंटरव्यू के आधार पर होगा। आयु सीमा भी 45 से 50 साल के बीच रखी गई है। वेतन 16,800 से 18,600 रुपए प्रति माह मिलेगा।