फीचर्डस्पोर्ट्स

एशियन चैम्पियनशिप में ताल ठोकेगा नवाबगंज मांझा का पहलवान 

नई दिल्ली : दिल्ली में रविवार से शुरू हो रही जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में जिले के तुलसीपुर मांझा गांव का पहलवान भी ताल ठोकने के लिए रवाना हो चुका है। नन्दिनी के प्रशिक्षण से निखरा यह पहलवान नेशनल कुश्ती मे मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुका है। 16 जुलाई से भारतीय कुश्ती संघ के मेजबानी मे शुरू हो रहे इस अन्तरराष्ट्रीय मुकाबले में कुश्ती के ग्रीको रोमन शैली मे 63 किलोभार वर्ग में जितेन्द्र अपनी चुनौती एशियाई देशों के पहलवानों के समक्ष पेश करेगा। बीते दिनों कुश्ती के नेशनल चैम्पियनशिप मे ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के बाद जितेन्द्र को कुश्ती संघ द्वारा आयोजित विशेष शिविर मे शामिल होने का मौका मिला और टीम ट्रायल के दौरान अपने भार वर्ग मे सभी प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पराजित कर चैम्पियनशिप में जगह बनाने में कामयाब हुआ। जितेन्द्र उर्फ आशाराम से नन्दिनी को देश के लिए मेडल लाने की उम्मीद है। प्रशासक राम कृपाल सिंह, कोच प्रेमचंद यादव, राजेश नान्दाल, सुभाष भारद्वाज और केन्द्र केन्द्र सभी पहलवानो ने जितेन्द्र को प्रतियोगिता मे शिरकत के लिए बधाई देते हुए पदक की उम्मीद जताई है।
कुश्ती केन्द्र केन्द्र प्रभारी डा. सत्येंद्र सिंह ने बताया की एक दंगल केन्द्र दौरान दो साल पहले जितेन्द्र के कुश्ती से प्रभावित होकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृज भूषण शरण सिंह द्वारा नन्दिनी में प्रशिक्षण का आमंत्रण दिया गया। उसमें छिपी पहलवानी की प्रतिभा को परखते हुए उन्होंने संसाधन और खान-पान का जिम्मा भी अपने ऊपर ले लिया। माटी के अखाड़े से निकल कर मैट पर कुश्ती करना और उसकी बारीकियों को समझना पहलवान के लिए एक बड़ी चुनौती थी पर कठिन अभ्यास और निरन्तर बेहतर प्रदर्शन से जितेन्द्र सांसद की परख पर मोहर लगाते हुए केन्द्र और जिले का नाम रोशन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button