उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

एसटीएफ ने पकड़ी सवा करोड़ की शराब, 5 गिरफ्तार

stf arrestingलखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र से दो ट्रकों पर अवैध रुप से हरियाणा से तस्करी करके लायी गई 3000 शराब की पेटियां बरामद कीं। बरामद शराब की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है। मौके से पांच अन्तर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि आलमबाग इलाके के बाराबिरवा क्षेत्र में दो संदिग्ध ट्रक शराब लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद काशीराम स्मारक के गेट से थोड़ा पहले आज तडके करीब चार बजे दो ट्रक आकर वहां रूक गए। इसके बाद एक बगैर नम्बर की बोलेरो गाड़ी भी बंगला बाजार चौराहे की ओर से आकर उन्ही ट्रकों के पास आकर रुक गई। उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा इशारा करने पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर इन गाडिय़ों में बैठे अमृतसर (पंजाब) निवासी सुखविन्दर सिंह छिन्दवाडा (पंजाब) निवासी लखन सिंह , जलन्धर (पंजाब) निवासी सूरज सिंह , पोखरा (नेपाल) निवासी सुभाष थापा और प्रतापगढ के संग्रामगढ निवासी मनोज पटेल को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके से एक ट्रक से 1400 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा स्पिलिट (व्हिस्की) तथा दूसरे ट्रक से 1600 पेटी अग्रेजी बाम्बे स्पेशल (व्हिस्की) के अलावा 16,800 रुपये की नगदी और चार मोबाइल फोन और एक बोलेरो गाडी बरामद की ।

Related Articles

Back to top button