एसबीआई ने 3.5 साल में ऐसे अपने ग्राहकों के खातों से साफ़ किये 4448 करोड़ रुपये
- खातों से करीब 4448 करोड़ रुपये साफ कर दिए।
- पर्याप्त राशि न रखने की एवज में कुल 6246 करोड़ रुपये की कमाई की है।
- एटीएम पर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन से वसूली में भी एसबीआई सबसे शीर्ष पर रहा।
- साढ़े तीन सालों में सरकारी बैंकों ने 10,000 करोड़ रूपये से ऊपर की राशि वसूली है
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के खातों से करीब 4448 करोड़ रुपये साफ कर दिए। हालांकि एसबीआई अकेला ऐसा बैंक नहीं है जिसने यह कारनामा किया है। देश के चार अन्य बड़े सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को बड़ा चूना लगाया है। हालांकि बैंकों के अपने तर्क हैं, लेकिन यह एक साफ तरह से लूट है, जिससे फिलहाल ग्राहकों को राहत नहीं मिलने की उम्मीद है।
इस मद में साफ की जनता की गाढ़ी कमाई
देश के पांच बड़े सरकारी बैंकों ने ग्राहकों द्वारा खाते में पर्याप्त राशि न रखने की एवज में कुल 6246 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं एटीएम में लोगों द्वारा किए जाने वाले अतिरिक्त ट्रांजेक्शन के नाम पर लोगों से 4145 करोड़ रुपये की वसूली की है।
मिनिमम बैलेंस की वसूली में सबसे आगे एसबीआई
इस वसूली में सबसे आगे एसबीआई है। एसबीआई ने ग्राहकों द्वारा खाते में पर्याप्त राशि न रखने की एवज में पिछले 3.5 साल में करीब 2894 करोड़ रुपये वसूले हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक रहा, जिसने 493 करोड़ रुपये वसूले। तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर क्रमशः कैनरा बैंक (352 करोड़ रुपये), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (348 करोड़ रुपये) और बैंक ऑफ बड़ौदा (328 करोड़ रुपये) शामिल रहे।