एसयूवी हैचबैक डिस्कवरी स्पोर्ट से भारत में बिक्री तिगुनी होने की उम्मीद
मुंबई: जेएलआर इंडिया को उम्मीद है कि उसके एसयूवी हैचबैक डिस्कवरी स्पोर्ट को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बल पर देश में कंपनी की बिक्री तीन गुनी से अधिक होने जाएगी। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाले प्रीमियम ब्रिटिश ब्रांड की फिलहाल 9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। पिछले साल जेएलआर इंडिया ने 2,857 कारें बेची। जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष रोहित सूरी ने पिछले सप्ताह यहां डिस्कवरी स्पोर्ट पेश करने के बाद एक खास बातचीत में बताया, “हमें डिस्कवरी स्पोर्ट को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसे आधिकारिक तौर पर पेश करने से पहले हमें इस हैचबैक के लिए 300 बुकिंग मिली। यह एक अच्छी संख्या है।” उन्होंने कहा, “यदि हम बिक्री की यह गति बनाए रखते हैं तो हमें उम्मीद है कि बिक्री का आंकड़ा 3 से 4 गुना हो जाएगा।” जेएलआर के डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी हैचबैक को लैंड रोवर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसके 5 और 7 सीटों वाले चार संस्करण पेश किए गए हैं जिनकी मुंबई शोरूम में कीमत 46.1 लाख रुपए (एंट्री मॉडल-5 सीटों वाला) से लेकर 62.18 लाख रुपए (टॉप एंड- 7 सीटों वाला) है।